मंत्री शुक्ला ने महिला खिलाडियों को किया प्रोत्साहित

भिण्ड, 07 मार्च। प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश शुक्ला ने शहर के किशोर स्पोर्टस क्लब के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किशोरी स्कूल परिसर में जिले की महिला खिलाडियों को प्रोत्साहन देकर भविष्य में जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन करने की बात कही।
खेल युवक कल्याण विभाग एथलेटिक्स कोच बृजबाला यादव, राज्य स्तरीय विभिन्न खेलों के खिलाडी एवं प्रशिक्षक माधवी चौधरी, साक्षी शर्मा, सत्या तोमर, गीतू तोमर, मोहिनी बघेल, श्वेता भदोरिया, शिवानी शर्मा, मोहिनी शर्मा, माधुरी श्रीवास, अंशिका शर्मा, संगिनी जैन, प्रगति शर्मा, ममता श्रीवास्तव, पूनम भदौरिया, आशियाना बानो, संगीता जैन, रागिनी यादव आदि खिलाडियों को राकेश शुक्ला द्वारा महिला दिवस की पूर्व संध्या पर प्रोत्साहित किया गया।