नवकरणीय ऊर्जा मंत्री ने बरासों में प्रशासनिक अधिकारियों की ली बैठक 

-पंच कल्याणक एवं सुमेरू पर्वत के शिलान्यास कार्यक्रम की व्यवस्थाओं हेतु दिए निर्देश

भिण्ड 01 मार्च:- नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने अतिशय क्षेत्र बरासों में 10 से 16 मार्च तक होने वाले भव्य पंचकल्याणक एवं सुमेरू पर्वत का भूमि/ शिलान्यास कार्यक्रम की व्यवस्थाओं हेतु प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसपी डॉ. असित यादव, एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा, पीएचई, विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि अतिशय क्षेत्र बरासों में भगवान 1008 महावीर स्वमी की त्रियवार समोशरण स्थली पर सिद्धचक्र आराधक आचार्य 108 सुबल सागर महाराज के नेतृत्व में सुमेरू वीर भूमि तीर्थ क्षेत्र बरासों में 10 से 16 मार्च तक होने वाले भव्य पंचकल्याणक एवं सुमेरू वीर भूमि तीर्थ क्षेत्र बरासों में सुमेरू पर्वत का शिलान्यास कार्यक्रम में सभी आवश्यक व्यवस्था कराने निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल एवं बोरिंग की व्यवस्था, शौचालय एवं स्नानागार की व्यवस्था, विशिष्ट जनों हेतु आवास व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सडक किनारे दोनों ओर सडक समतलीकरण, दोनों ओर से मिट्टी अथवा गिट्टी द्वारा भराव, समय में प्रकाश व्यवस्था हेतु ट्रांसफार्मर, स्ट्रीट लाईट रोड पर, फुटपाथ पर पेवर व्यवस्था कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।