भिण्ड, 26 फरवरी। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सीएम हेल्प लाइन 181 पर दर्ज शिकायतों के निराकरण में नगर परिषद आलमपुर एवं दबोह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले में ही नहीं बल्कि संभाग में प्रथम स्थान ग्रहण कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आलमपुर एवं दबोह नगर परिषद ने माह फरवरी 2025 में सीएम हेल्प लाइन पर दर्ज शिकायतों का 100 प्रतिशत निराकरण कर ए-ग्रेड हासिल किया है।
आलमपुर एवं दबोह नगर परिषद कार्यालय में पदस्थ प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रमोद बरूआ के इस उत्कृष्ट कार्य की संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास ग्वालियर-चंबल संभाग सविता प्रधान गौड़ ने प्रशंसा की है। इस उपलब्धि पर सीएमओ बरुआ ने कहा कि हमारी नगर परिषद के लिए यह गर्व का विषय है। इस उपलब्धि में हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण रहा है। इस उपलब्धि का श्रेय सभी कर्मचारियों को जाता है। जिन्होंने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और उनका समय पर समाधान कराया।