भिण्ड, 25 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल आयोजित कराई जा रही हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री की वार्षिक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो चुकी हैं। इसी के तहत शा. उमावि आलमपुर में बनाए गए परीक्षा केन्द्र क्र.131017 पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हंै। इस परीक्षा केन्द्र पर 271 परीक्षार्थी दर्ज हंै। जिसमें प्रथम दिन 269 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मालित हुए, जबकि दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शासकीय उमावि आलमपुर में हाईस्कूल की परीक्षा के लिए आधा दर्जन से अधिक सरकारी एवं प्रायवेट विद्यालयों का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
शासकीय उमावि आलमपुर में बनाए गए परीक्षा केन्द्र पर मंगलवार को जब परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे तो सबसे पहले मैन गेट पर परीक्षार्थियों की गहनता से तलाशी ली गई। इसके पश्चात ही उन्हें विद्यालय परिसर के अंदर प्रवेश दिया गया। माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं जिला प्रशासन द्वारा नकल पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के साथ साथ नकल कराने बाले लोगों के विरुद्ध कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हंै। इसी के चलते परीक्षा केन्द्र पर नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है और परीक्षा कक्ष में कोई मोबाइल का इस्तेमाल न कर सके, इसलिए परीक्षा कक्ष में जैमर भी लगाए गए हंै।
एसडीएम ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया
लहार एसडीएम विजय सिंह यादव ने मंगलवार को आलमपुर क्षेत्र के शासकीय विद्यालय रूरई, गेंथरी सहित अन्य कई विद्यालयों में पहुंचकर कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षाओं का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया है। उन्होंने बच्चों से अपील की है। कि वह निर्धारित समय पर अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे। परीक्षा से घबराएं नहीं और न ही नकल का उपयोग करें।