भिण्ड, 25 फरवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलमपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार से प्रारंभ हुई कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के दौरान शासकीय उमावि आलमपुर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर परीक्षार्थियों का रोरी चावल का टीका तिलक लगाकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश दिलाया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलमपुर इकाई के अध्यक्ष शिवम कौरव ने कहा कि हमारा उद्देश्य परीक्षार्थियों को सकारात्मक ऊर्जा और आत्मविश्वास प्रदान करना है, ताकि वह वार्षिक परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम परीक्षार्थियों के लिए एक प्रेरक और उत्साहजनक अनुभव होगा। कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने केन्द्राध्यक्ष स्नेहलता भदौरया एवं परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था की कमान सम्हाले पुलिस जवानों का भी तिलक करके उनका सम्मान किया है। इस अवसर पर केन्द्राध्यक्ष ने कहा विद्यार्थी परिषद की यह पहल सराहनीय है। तिलक लगाने से विद्यार्थियों की बौद्धिक चेतना बढती है। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अमित कौरव, धीरज झा, फैजिया खान, अंजू विश्वकर्मा, शिवि कौरव, विद्या राठौर, मानस गुप्ता इत्यादि ने भी परीक्षार्थियों का मनोबल बढाया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।