भिण्ड, 25 फरवरी। मप्र जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत महर्षि अरविंद महाविद्यालय गोहद में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू की संचालित कक्षाओं में सफल छात्रों को अंकसूची वितरण कार्यक्रम में जन अभियान परिषद भिण्ड के जिला समन्यवक शिवप्रताप भदौरिया, विकास खण्ड गोहद समन्यबक ब्रजेंद्र शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र परिहार, प्रो. इकबाल अली द्वारा जगदीश राठौर, जनक सिंह रेनू, संजीव रजक को सम्मानित किया गया। इन्हें ईएमएसडब्ल्यू द्वितीय वर्ष की अंकसूची भी प्रदान की गई है। इस अवसर पर डॉ. शैलेंद्र परिहार द्वारा सीपीआर के बारे में बताया गया कि कैसे हम किसी की जिंदगी बचा सकते है। कार्यक्रम का संचालन बृजेंद्र शर्मा ने किया।