शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएगा जागरूकता रथ

– कलेक्टर ने वित्तीय साक्षरता जागरूकता रथ को दिखाई हरी झण्डी

भिण्ड, 24 फरवरी। कलेक्टर एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक संजीव श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर वित्तीय साक्षरता जागरूकता रथ को रवाना किया।
यहां बता दें कि जिले में नाबार्ड के सहयोग से वित्तीय साक्षरता जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में हितधारकों व किसानों में जागरूकता लाने व शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु यह जागरूकता रथ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 168 सोसाइटियों के 380 गांव में चलाया जाएगा। कार्यक्रम में बताया जाएगा कि साइबर अपराधियों से कैसे बचें, ऑनलाइन ठगी धोखाधडी से संबंधित जानकारी दी जाएगी। साथ ही शासन की योजनाएं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण वितरण एवं कालातीत ऋण वसूली आदि से संबंधित जानकारी किसानों को दी जाएगी।
ज्ञात रहे कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 को सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है, इसी क्रम में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अपने समस्त खाताधारकों को बैंक से संबंधित योजनाओं की जानकारी देने के लिए आपका बैंक आपके गांव कार्यक्रम चला कर बैंक की योजनाओं से जुडने की अपील कर रहा है। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बैंक के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसके कोरकू ने को बताया कि यह कार्यक्रम बैंक के हितग्राहियों के हित में रहेगा। इससे लोगों मैं बैंकिंग के प्रति जागरुकता बढेगी जिले में बढ रहे वित्तीय सायबर अपराधों पर अंकुश लगेगा। कार्यक्रम में आरएस चौरसिया प्रभारी प्रबंधक लेखा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सहकारिता से समृद्धि योजना अंतर्गत कृषि ऋण मत्स्य पालन और जेएलजी ग्रुप बनाकर हितग्राहियों को विकास की मुख्य धारा से जोडने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम मैं जेपी सगर प्रभारी फील्ड एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भिण्ड का स्टाफ उपस्थित रहा।