ग्वालियर, 22 फरवरी। हरीजा थाना पुलिस ने दूध वाले की टंकी में रखे डेढ़ लाख रुपए चोरी करने वाले आरोपी को पकडकर उससे चोरी की रकम बरामद की है।
जानकारी के अनुसार फरियादी प्रेमनारायण शर्मा निवासी डीडी नगर महाराजपुरा ग्वालियर हाल ग्राम बिलेटी थाना बिजोली जिला ग्वालियर ने हजीरा थाने में शिकायत की कि वह 20 फरवरी को सुबह करीब 8.30 बजे हनुमान डेयरी किलागेट से दूध देकर दूध का हिसाब कराकर डेढ़ लाख रुपए लिए तथा उक्त रुपए मैंने पॉलीथिन में रखकर दूध की खाली टंकी में रख लिए और मोटर साइकिल से मय टंकी के वापस अपने घर बिलेटी जा रहा था। तभी मैं रास्ते में बिरला नगर पुल के नीचे सब्जी मण्डी से सब्जी लेने के लिए रुक गया और अपनी मोटर साइकिल स्टेण्ड पर लगाकर सब्जी लेने लगा। करीब 10 मिनट बाद में वापस आया और सब्जी रखने के लिए दूध वाली टंकी का ढक्कन खोला जिसमें रुपए रखे हुए थे, तो देखा कि दूध की टंकी में रखे डेढ़ लाख रुपए पॉलीथिन सहित नहीं थे, जिन्हें कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी को थाना हजीरा पुलिस टीम से इस चोरी का शीघ्र खुलासा कर आरोपी को पकडकर माल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर ने थाना बल की टीम को उक्त चोरी का खुलासा कर आरोपी को पकडने हेतु लगाया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के सीसीटीव्ही कैमरे चेक किए। पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध दूध वाले को चिन्हित किया तथा उसकी पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए। शुक्रवार को पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त चोरी में संदिग्ध दूध वाला अपनी मोटर सायकिल से जेसी मिल के सामने से निकलने वाला है। सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा जेसी मिल के सामने आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जाने लगी, कुछ देर बाद पुलिस टीम को मुखबिर के बताए हुलिया का एक दूध बेचने वाला मोटर साइकिल पर आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम ने रोक कर उससे नाम पता पूछा तो उसने स्वयं को सिंगारपुरा थाना बिजौली ग्वालियर का रहने वाला बताया। उक्त व्यक्ति से पुलिस टीम ने चोरी के संबंध में गहनता से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह हनुमान डेयरी पर दूध देता है। गुरुवार को जब डेयरी वाले ने प्रेमनारायण शर्मा को डेढ़ लाख रुपए दिए थे, तब वह वहीं पर खडा था और उसने उसे पैसे दूध की खाली टंकी में रखते हुए देख लिया था और उसने मौका पाकर पुल के नीचे सब्जी मण्डी के पास से उसकी दूध की टंकी में रखे डेढ़ लाख रुपए चुरा लिए थे। उक्त रुपए लेकर वह आज सामान खरीदने के लिए ग्वालियर आया था। पुलिस टीम ने पकडे गए आरोपी के पास से चोरी किए गए एक लाख 50 हजार रुपए विधिवत जब्त किए हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक अशोक सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक अनिल गुप्ता, आरक्षक अरुण लोधी, करन चौरसिया, श्रीकृष्ण राठौर, रविन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।