दो मार्च को बडे हनुमान मन्दिर पर आमजन के साथ बैठक में लेंगे बडा निर्णय
भिण्ड, 22 फरवरी। ग्वालियर-भिण्ड हाईवे पर हाल ही में जवाहरपुरा के हादसे में तथा राठौर समाज के तीन नौजवान लाडमपुरा निवासी बादशाह दंडोतिया, देवरी निवासी अरविंद शाक्य कन्हारी निवासी विष्णु ओझा सहित दो दर्जन नौजवानो की हादसों में मृत्यु से दुखी होकर मृत आत्माओं की आत्म शांति और सरकार की सदबुद्धि के लिए अखिलभारतीय संत समित जिला अध्यक्ष कालीदास महाराज तीन दिन से उपवास पर थे आज महाराज निर्जला उपवास पर रहे। दंदरौआ धाम महंत महामण्डलेश्वर रामदास महाराज और 90 वर्षीय सूबेदार पुत्तूसिंह यादव ने संत कालीदास महाराज के निर्जला व्रत उपवास का समापन जूस पिलाकर करवाया।
इस अवसर पर कालीदास महाराज ने कहा कि यह भिण्ड की धरती पर अधर्म हो रहा है, सरकार ने सभी मृतक परिवारों को न तो मुआवजा दिया, न घायलों का इलाज कराया। आगामी दो मार्च को अटेर रोड बडे हनुमान मंदिर पर भिण्ड की आम जनता के साथ ग्वालियर भिण्ड हाईवे सिक्स लेन और गौ अभ्यारण की मांग को लेकर निर्णायक अभियान का फैसला लेंगे। यह धर्म युद्ध है, मानव जीवन गाय माता को बचाने की लडाई।
इस अवसर अभियान से जुडे कैप्टन कालीचरण शर्मा, भूतपूर्व सैनिक महेश करारिया गोहद, सोनू शर्मा गोहद, बंटी गुर्जर आदर्श पावई, आचार्य भोले पंडित पावई भक्त मण्डल, महावीर शर्मा, दिनेश शर्मा, राकेश समाधिया, बसंत सिंह, रामसिंह, संत राकेश्वर दयाल, संत रामदासजी, संत केशवदास, जसमंत सिंह गुर्जर, राहुल भदौरिया, अशोक भदौरिया फौजी सहित सैकडों ग्राम वासी उपस्थित रहे।