– यात्रा के संबंध में भिण्ड जिले का कंट्रोल रूम जिला लोकसेवा प्रबंधक कार्यालय भिण्ड में किया स्थापित
– ट्रेन भिण्ड रेलवे स्टेशन से सुबह 9.45 बजे होगी रवाना
– सभी तीर्थ यात्री सुबह 7:30 बजे भिण्ड रेलवे स्टेशन पर पहुंचना
भिण्ड, 21 फरवरी। अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने आदेश जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत नागपुर यात्रा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई है। यात्रा के संबंध में भिण्ड जिले का कंट्रोल रूम जिला लोकसेवा प्रबंधक कार्यालय जिला भिण्ड में स्थापित किया जाता है। जिसमें प्रभारी भानू प्रजापति मोबाईल नं.8285781999, सहायक दीपक लखेरे मोबाईल नं. 8109829470 को नियुक्त किया गया है।
उपरोक्त अधिकारी/ कर्मचारी 23 से 26 फरवरी को समय यात्रा के प्रस्थान से आगमन तक कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर यात्रा के संबंध में निरंतर प्रभारी अनुरक्षक तहसीलदार उदयसिंह जाटव से समन्वय बनाए रखेंगे। तीर्थ यात्रा की ट्रेन 23 फरवरी को भिण्ड रेलवे स्टेशन से सुबह 9:50 बजे रवाना होगी इसलिए सभी तीर्थ यात्री सुबह 7:30 बजे भिण्ड रेलवे स्टेशन पर पहुंचना सुनिश्चित करें।