पीएमश्री कन्या विद्यालय मौ में हुआ कल्चर डे सास्कृतिक कार्यक्रम

भिण्ड, 19 फरवरी। पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मौ में खेलकूद प्रतियोगिता, स्वच्छता पखवाडा एवं कल्चर डे सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद मौ की अध्यक्ष वंदना-सज्जन सिंह यादव उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेश पुरोहित ने की। इस अवसर पर पार्षद सुल्तान मौर्य, मंडल महामंत्री भाजपा राजू मिश्रा, मीडिया प्रभारी रामू कुशवाहा भी मौजूद रहे।
नप अध्यक्ष यादव ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया एवं उनकी पढाई पर जोर देने की बात करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना कुछ नहीं है, शिक्षा ही सब कुछ है, सभी छात्राएं मन लगाकर पढाई करें। विद्यालय में कोई भी पढाई के लिए जो भी संसाधन की आवश्यकता पडती है, मैं उपलब्ध कराऊंगा। उन्होंने विद्यालय की छात्राओं के लिए वाटर कूलर एवं फिल्टर आरो की घोषणा की एवं छात्रों की मांग के अनुसार विद्यालय के लिए जिम एवं खेलकूद सामग्री देने देने के लिए कहा। अध्यक्ष ने कहा कि जो भी मेरी छोटी बहने मांगेंगी वह भाई के रूप में उपलब्ध कराएगा। वैसे भी विगत वर्षों से कन्या स्कूल को अध्यक्ष प्रतिनिधि गोद लिए हुए हैं। कार्यक्रम में डॉ. बृजेन्द्र सिंह गुर्जर, मनोज द्विवेदी, शिशुपाल सिंह यादव, मुकेश कौशल, अशोक कुमार किशन, सतपाल सिंह यादव दीपू, बृजेश सिंह यादव, कैप्टन महबूब खान, संतोष सोनी, सीमा यादव, छाया चौहान, सुशील कुमार शर्मा, राजवीर सिंह यादव, रामनाथ दोहरे, शैलेन्द्र मिश्रा, चित्रकांत गोयल, सोनूलाल जाटव, विकास यादव, चंद्रप्रकाश कुशवाहा उर्फ सीपी, भगवान सिंह बाथम, उमेश गोयल एवं विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।