सांईधाम तेजपुरा में संत कालीदास महाराज 20 से उपवास पर

भिण्ड, 19 फरवरी। ग्वालियर-भिण्ड हाईवे पर गत दिवस 11 जन दिवंगत हो गए, दिवंगत आत्माओं की शांति, मप्र सरकार और भारत सरकार की सदबुद्धि के लिए अखिल भारतीय संत समिति जिला अध्यक्ष संत कालीदास महाराज अपने सांई धाम तेजपुरा मेहंगाव में 20 फरवरी से उपवास पर बैठेंगे। साथ ही राम नाम संकीर्तन करेंगे। संत समाज ईश्वर से प्रार्थना करेगा कि जो नौजवान, माताएं, बहिनें दिवंगत हुए हैं उनकी आत्मा को शांति मिले तथा सरकार को सदबुद्धि मिले और ग्वालियर भिण्ड इटावा हाइवे सिक्स लेन बने ईश्वर से यही प्रार्थना है। संत कालीदास महाराज ने बताया कि पूरे जिले में सभी संत समाज से कहा गया है कि भिण्ड वासियों के लिए मानव जीवन बचाने के लिए कल से तीन दिन ईश्वर प्रार्थना करे।