जिला मुख्यालय पर वर्तमान में 11 स्थानों पर संचालित हैं आधार पंजीयन केन्द्र

-सभी आधार पंजीयन केन्द्रों पर किया जाता है नवीन आधार एवं अपडेशन का कार्य

भिण्ड, 19 फरवरी। जिला प्रबंधक जिला ई गवर्नेंस सौरव उपाध्याय ने बताया कि भिण्ड शहर में वर्तमान में 11 स्थलों पर आधार पंजीयन केन्द्र संचालित हंै। जहां पर नवीन आधार एवं अपडेशन का किया जा रहा है। जहां पर नवीन आधार एवं अपडेशन का किया जा रहा है उनमें मप्र ग्रामीण बैंक, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, गल्ला मण्डी, बैंक ऑफ बडौदा, पोस्ट ऑफिस बजरिया, सीएससी आधार पंजीयन केन्द्र, मां निरंजना मैरिज गार्डन के सामने भिण्ड। स्कूल विद्यार्थियों हेतु कैप मोड में संचालित आधार पंजीयन केन्द्र पीएमश्री स्कूल, 17वीं वाहिनी विस बल भिण्ड एवं सिटी सेंटर स्कूल, सीबीएसई छौलियाना भिण्ड शामिल है।
आधार केन्द्र जहां केवल मोबाइल नंबर एवं पता में परिवर्तन हैतु शासकीय आईटीआई कॉलेज, भिण्ड एवं पंजाब नेशनल बैंक है। शून्य से पांच वर्ष के नवीन आधार पंजीयन एवं मोवाइल नंबर हेतु संचालित आधार पंजीयन केन्द्र परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग (भिण्ड ग्रामीण/ बरोही) भिण्ड है। सीएससी आधार पंजीयन केन्द्र मां निरंजना गार्डन, भारौली तिराहा पर जिला प्रबंधक, सीएससी भिण्ड को अवगत कराया गया है कि प्रत्येक सप्ताह में सोमवार एवं गुरुवार को टोकन बांटे जाएं। सभी आधार पंजीयन केन्द्रों में ज्यादा से ज्यादा आधार पंजीयन एवं आधार संसोधन किए जाने हेतु आधार सुपर वाईजर को प्रेरित किया जाए। जिले के समस्त बीआरसी कार्यालयों, लोक सेवा केन्द्रों में आधार पंजीयन केन्द्रों की प्रक्रिया प्रचलन में है, उक्त कार्य होने के उपरांत जिले में 10 से अधिक नए केन्द्र प्रारंभ हो जाएंगें।