-लोकसेवा केन्द्रों की ऑनलाईन प्राप्त हुई निविदाओं के अंतर्गत नवीन संचालकों के चयन की कार्रवाई हेतु एसडीएम लहार ने की समिति गठित
भिण्ड, 19 फरवरी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार ने लोकसेवा केन्द्रों की निविदाएंं ऑनलाईन प्राप्त हुई निविदाओं के अंतर्गत तकनीकि एवं वित्तीय निविदाओं में सफल पाए गए निविदाकारों में से नवीन संचालकों के चयन की कार्रवाई किए जाने हेतु समिति का गठन किया है। लॉटरी पद्धति से लोकसेवा केन्द्र लहार, रौन, मिहोना, आलमपुर हेतु नवीन संचालकों के चयन की कार्रवाई 25 फरवरी को सुबह 11 बजे नगर पालिका परिषद लहार में की जाएगी।
आवंटित टेण्डर प्रक्रिया के अंतर्गत बंद लिफाफों में लहार, रौन, मिहोना, आलमपुर के पात्र निविदाकारों की सूची जिले से प्राप्त करना, अनुभाग स्तर पर लॉटरी के माध्यम से नवीन संचालकों के चयन की कार्रवाई करना एवं लॉटरी पद्धति से नवीन संचालकों का चयन कर सूची तैयार करना व जिला कार्यालय भिण्ड को प्रेषित करने के लिए गठित की गई समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार अध्यक्ष रहेंगे। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी तहसीलदार मिहोना विकास कैमोर, तहसीलदार लहार राजकुमार नागौरिया, प्रभारी तहसीलदार रौन श्रीनिवास शर्मा, नायब तहसीलदार आलमपुर रमाशंकर शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लहार रमाशंकर शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आलमपुर प्रमोद बरुआ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रौन संतोष सिहारे एवं सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस लहार रितु यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर तहसील लहार सुन्दर शाक्य को सदस्य बनाया गया है।