भिण्ड, 19 फरवरी। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र 17 फरवरी के अनुसार पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2025 हेतु एक जनवरी 2025 की स्थिति में किया जाना है। इस हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन भिण्ड संजीव श्रीवास्तव द्वारा जनपद पंचायत भिण्ड की ग्राम पंचायत सपाड की मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार भिण्ड को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपर कलेक्टर भिण्ड को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्राधिकृत कर्मचारियों की नियुक्ति आदेश परिशिष्ट-चार पर जारी कर सूची मोबाइल नंबर सहित कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) भिण्ड को दी जाए, पंचायतों की मतदाता सूची के संबंध में पूर्व सूचना परिशिष्ट-तीन पर जारी की जाए, दावे और आपत्ति का दैनिक विवरण परिशिष्ट-बारह पर तैयार कर प्रतिदिन कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) भिण्ड को भेजा जाए, मतदाता सूची से नाम हटाए जाने की सूचना संबंधित को परिशिष्ट-दस पर तथा नाम सम्मलित किए जाने की सूचना परिशिष्ट-11 पर जारी की जाए, दावे और आपत्ति का प्रकरण रजिस्टर परिशिष्ट-13 पर तैयार किया जाए, मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन की सूचना परिशिष्ट-6 पर तथा अंतिम प्रकाशन की सूचना परिशिष्ट-16 पर जारी कर एक प्रति प्रकाशन दिनांक को ही कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) भिण्ड को भेजी जाए, रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की निर्देश पुस्तिका भेज दी गई है।