लोक अदालत के संबंध में प्रीसिटिंग बैठक आयोजित

भिण्ड, 18 फरवरी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के आदेशानुसार आगामी आठ मार्च को आयोजित होने वाली आगामी नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु तहसील न्यायालय परिसर गोहद के एडीआर भवन गोहद में जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति गोहद आरती ए. शुक्ला की अध्यक्षता में प्रीसिंटिंग बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर पालिका, विद्युत विभाग, बीएसएनएल के प्रिलिटिगेशन प्रकरणों एवं न्यायालयों में राजीनामा योग्य लंबित प्रकरणों के अधिक से अधिक निराकरण किए जाने के संबंध न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, बैंक अधिकारी, नगर पालिका, बीएसएनएल एवं विद्युत विभाग के अधिकारीगण शामिल हुए।
इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश गोहद अफजल खान, न्यायिक मजिस्ट्रेट गोहद विधि डागलिया, स्वाति समाधिया एवं परिधि शर्मा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह जादौन, सचिव प्रवीण गुप्ता, अधिवक्ता गब्बर सिंह गुर्जर, भगवान सिंह बघेल, महेशचन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।