एक लाख से अधिक कीमत की लगभग 20 ट्रॉली डंप रेत की जब्त

-एसडीएम के निर्देशन पर तहसीलदार लहार की कार्यवाही

भिण्ड, 12 फरवरी। लहार विकास खण्ड के असवार क्षेत्र में एसडीएम लहार विजय सिंह यादव के निर्देश पर तहसीलदार ने एक लाख रुपए से अधिक कीमत की करीब 20 ट्रॉली डंप रेत जब्त किया गया।
एसडीएम लहार को किसी शिकायतकर्ता ने फोन पर बताया कि असवार क्षेत्र में अवैध रेत डंप की जा रही है, जिसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम विजय यादव ने तहसीलदार राजकुमार नगरिया को निर्देशित किया। तहसीलदार लहार असवार में मौके पर पहुंचे जहां लगभग 20 ट्राली से अधिक अवैध रेत डंप करके रखी हुई थी। तहसीलदार द्वारा मौके पर भूमि स्वामी को बुलाकर पूछा गया कि यह रेत की रॉयल्टी दिखाएं परंतु कोई भी व्यक्ति रेत रॉयल्टी दिखने में वहां समर्थ नहीं हुआ।
प्रथम दृष्टया रेत लगभग 20 ट्राली से अधिक मौके पर पाई गई। एसडीएम ने तत्काल नगर पालिका सीएमओ को निर्देश देते हुए जेसीबी को मौका स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए एवं डंपर मंगाकर रेत को भरवा कर सुरक्षित स्थान पर रखने की कार्रवाई तहसीलदार द्वारा पुलिस बल की सहायता से की जा रही है। इस कार्रवाई में तहसीलदार के साथ पुलिस बल एवं पटवारी सुवान ख़ान व दलगंजन सिंह चौहान उपस्थित रहे।