– जिले के चहुंमुखी विकास पर विशेष ध्यान: ओपीएस
– 233.81 लाख की लागत से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया लोकार्पण
भिण्ड, 04 फरवरी। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने विकासखण्ड मेहगांव के मानहड में 233.81 लाख की लागत से निर्मित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानहड का लोकार्पण किया। इस दौरान पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक भिण्ड केपी सिंह भदौरिया, जनपद अध्यक्ष, सरपंच, बीएमओ मेहगांव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने संबोधित कर कहा कि विकास के हर काम लगातार जारी रहेंगे। विकास की यह गंगा गांव-गांव तक जा रही है, छोटे-छोटे गांव में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था की जा रही है। स्वस्थ समाज से ही समृद्ध प्रदेश व देश का निर्माण होता है। क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके यह हमारा प्राथमिक कर्तव्य है। इस स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण और सुविधाओं से आपातकाल में क्षेत्रवासियों को बेहतर एवं त्वरित सुविधा उपलब्ध होगी। इस स्वास्थ्य केन्द्र से मानहड ही नहीं बल्कि आस-पास के क्षेत्रवासियों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने में मदद मिलेगी। यह विकास कार्य जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो क्षेत्रवासियों के जीवन को और अधिक सरल और सुलभ बनाएगा।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि ऊर्जा के बिना विकास संभव नहीं है और यह वर्तमान में विकास के लिए सबसे बडी जरूरत है इसलिए अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में 52 हजार पंप आ गए हैं। उसमें तीन हॉर्सपावर की मोटर तक 95 प्रतिशत सब्सिडी देने का काम सरकार करेगी और तीन हॉर्सपावर से ऊपर साढे सात हॉर्सपावर तक 90 प्रतिशत सब्सिडी पर वो पम्प आपको उपलब्ध होंगे। उसमें पांच साल की गारंटी के साथ सोलर मोटर और 25 साल की गारंटी के साथ पैनल रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मानना है कि बिजली के भार को अक्षय ऊर्जा के माध्यम से ही कम किया जा सकता है। इसलिए आने वाले दिनों में सिस्टम को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि किसानों के हित में केन्द्र और प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है, सरकार द्वारा पार्वती-कालीसिंध-चम्बल नाम की एक जीवनदायनी योजना चलाई गई है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की कल्पना थी कि यदि नदी से नदी को जोडेंगे तो किसान भाईयों के लिए यह वरदान साबित होगी। उनकी इस कल्पना को साकार करने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया है।
पूर्वमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि गांव के लोगों को सुलभ चिकित्सा मिले, छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए दूर नहीं जाना पडे इस दिशा में कृत संकल्पित होकर काम किया जा रहा है। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होने से आसपास के क्षेत्र के निवासियों को भी सहूलियत होगी और उनके समय और धन की बचत हो सकेगी और लोगों को उनके घरों के पास स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, केन्द्र सरकार के साथ मिलकर प्रदेश के विकास को सुनिश्चित कर रही है। सडक, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के ढांचे को मजबूती देने में संसाधनों की कोई कमी नहीं आ रही है। उन्होंने कहा क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण प्रयास है।
मंत्री शुक्ला ने किया पौधारोपण
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया के साथ नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानहड में पौधारोपण किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक भिण्ड केपी सिंह भदौरिया, जनपद अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।