भिण्ड की काव्या बालिका वर्ग में जीती, ब्लो ब्लेक बेल्ट किया हासिल

-ग्वालियर जिला स्तरीय केएजी कराते चैम्पियनशिप में मिली उपलब्धि

भिण्ड, 04 फरवरी। भिण्ड की काव्या शर्मा ने ग्वालियर के द रेडिएंट स्कूल में आयोजित दो दिवसीय ग्वालियर जिला स्तरीय केएजी कराते चैम्पियनशिप-2025 के अण्डर 10 एज ग्रुप बालिका वर्ग में जीत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त कर ब्लो ब्लेक बेल्ट हासिल किया है। यह प्रतियोगिता कराते-डोज एसोशिएशन ऑफ ग्वालियर द्वारा विगत दिवस आयोजित की गई थी।


यहां बता दें कि काव्या शर्मा ग्राम बडेरी जिला भिण्ड निवासी एयर फोर्स के दिवंगत सैनिक आलोक शर्मा की पुत्री एवं जिले के पत्रकार रामशंकर शर्मा की नातिन हैं। नौ वर्षीय काव्या शर्मा पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक दो में कक्षा चार की छात्रा हैं। वे कराते कोच प्रियंका शर्मा से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। चैम्पियनशिप के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि महिला हॉकी अकादमी जिला खेल परिसर कंपू ग्वालियर के सीओ धर्मवीर सिंह भदौरिया एवं विशेष अतिथि के रूप में महिला हॉकी अकादमी के चीफ कोच परमजीत सिंह, प्राचार्य ब्रह्मजीत सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. आदित्य सिंह भदौरिया एवं डॉ. केशव पाण्डेय मौजूद रहे। अध्यक्षता द रेडिएंट स्कूल की संचालक प्रिया गुप्ता द्वारा की गई।