विश्व कैंसर दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 04 फरवरी। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में प्राचार्य डॉ. आरए शर्मा के मार्गदर्शन में एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के कार्यक्रम संयोजक डॉ. आशीष गुप्ता के मार्गदर्शन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम विषय विशेषज्ञ का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. राजीव जैन ने विद्यार्थियों के साथ कैंसर शरीर के लिए क्यों हानिकारक है और इसके दुष्परिणाम से विद्यार्थियों को अवगत कराया। विषय विशेषज्ञ डॉ. साकार तिवारी ने बताया कि आज की भागदौड भरी जिंदगी में युवा फास्ट फूड, प्रोसेस्ड फूड और जंक फूड्स को डाइट में ज्यादा शामिल कर रहे हैं। इनमें मौजूद हानिकारक तत्व शरीर की बीमारियों से लडने की क्षमता को कमजोर करते हैं और कैंसर का खतरा बढाते हैं। सिगरेट, गुटखा और शराब पीने की वजह से युवाओं में तेजी से कैंसर बढ रहा है।
उन्होंने बताया कि गलत खानपान और फिजिकल एक्टिविटी की कमी के कारण युवाओं में मोटापे की समस्या बढ रही है। मोटापा ब्रेस्ट, प्रोस्टेट और कोलन कैंसर के खतरे को बढाता है। उन्होंने बताया कि बढते वायु प्रदूषण, पानी में मिल रहे हानिकारक केमिकल और यूवी किरणों का असर भी कैंसर के मामलों को बढा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि मॉडर्न लाइफ स्टाइल में तनाव और नींद की कमी युवाओं की सेहत पर भारी पड रही है। यह शरीर की इम्युनिटी को कमजोर करता है और कैंसर का खतरा बढाता है। आभार प्रदर्शन मोहित कुमार दुबे ने किया। इस अवसर पर डॉ. हेमंत कुमार दुबे और डॉ. कमला नरवरिया सहित महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।