क्षत्रिय खंगार समाज ने विधायक लहार को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 04 फरवरी। लहार विधायक अम्बरीश शर्मा के दबोह प्रवास के दौरान क्षत्रिय खंगार समाज ने एक ज्ञापन सौंपा। जिसमे कहा गया कि महाराजा खेतसिंह खंगार जूदेव की जयंती गढकुंडार महोत्सव के अवसर पर 28 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय मंच के माध्यम से नगर लहार में महाराजा खेतसिंह की प्रतिमा स्थापना एवं सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु घोषणा की गई थी। उक्त के संदर्भ में खंगार क्षत्रिय समाज सेवा विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खंगार नन्ना के पत्र के माध्यम से आठ सितंबर 2024 को नगर लहार में प्रतिमा स्थापना एवं सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु नगर लहार के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा निवेदन किया जा चुका है। जिसके लिए लहार विधायक ने अनुविभगीय अधिकारी राजस्व लहार को न्यायोचित मदद करने का पत्र पर निर्देशित किया गया था। उक्त पत्र अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में 17 सितंबर 2024 को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रस्तुत किया जा चुका है। लहार विधायक के निर्देश के पालन में एसडीएम लहार के द्वारा भूमि चिन्हाकन हेतु तहसीलदार लहार को पृष्ठांकन पत्र क्र.2024/1598, 26 सितंबर 2024 को जारी किया जा चुका है। तदानुसार प्रतिमा स्थापना एवं सामुदायिक भवन निर्माण हेतु आज तक भूमि का चिन्हांकन एवं आवंटन हेतु कार्रवाई लंबित है।
समाज मे लोगों ने बताया कि पुन: स्मरण पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया है कि प्रतिमा स्थापना एवं सामुदायिक भवन निर्माण कराए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें। क्षत्रिय खंगार समाज के लोगों ने बताया कि हमारा समाज लहार विधायक से भेंट कर आभार व्यक्त करना चाहता है। जिसके लिए लहार विधायक से समय मांगा है। इस दौरान क्षत्रिय खंगार समाज के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।