भिण्ड, 30 जनवरी। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केन्द्र भिण्ड के माध्यम से कीर्ति भारती युवा मंडल ने जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू के निर्देशन में शा. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि भिण्ड में मंडल की सदस्य दीक्षा भदौरिया एवं खुश्वेंद्र सिंह ने शहीद दिवस के उपलक्ष में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के समक्ष माल्यार्पण कर किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शासकीय शिक्षक अवनीश सिंह भदौरिया एवं विशिष्ट अतिथि शासकीय शिक्षक राजकुमार दोहरे उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि अवनीश सिंह भदौरिया ने बच्चों को बताते हुए कहा कि शहीद दिवस साल में दो बार मनाया जाता है, पहला 23 मार्च और दूसरा 30 जनवरी को। यह दोनों दिन उन वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने देश की आजादी और समृद्धि में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। इन दोनों ही तारीखों का ऐतिहासिक महत्व है। यह दिन देश की आजादी में बलिदान देने वाले वीर सपूतों के आदर्शों और कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा देते हैं।
विशिष्ट अतिथि राजकुमार दोहरे ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम से हमें कुछ ना कुछ सीख अवश्य प्राप्त होती है। इस दौरान आज के कार्यक्रम से हम लोग अपने शहीदों को याद में रखकर जिसके लिए उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दिया है। उन सभी का बलिदान व्यर्थ न जाए इसलिए हम सभी को एकजुट होकर प्रेम भाव से साथ रहना चाहिए, आजकल प्रेम भाव एक जडता खत्म होती चली जा रही है, सारे एक जडता सोशल मीडिया पर पहुंच गई है, हमारी एकजुट में दम है। कार्यक्रम के अंत में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आए बच्चों को सम्मानित किया गया एवं अंत में मंडल के सदस्य खुश्वेंद्र सिंह ने अतिथियों एवं बच्चों का आभार व्यक्त किया।