मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान समापन एवं हितग्राही सम्मेलन का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

– विभिन्न योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हुआ हितलाभ वितरण

भिण्ड, 27 जनवरी। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान समापन कार्यक्रम एवं हितग्राही सम्मेलन का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, एडीएम एलके पाण्डेय, नगर पालिका भिण्ड उपाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं हितग्राही उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान समापन कार्यक्रम में विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया ने विभिन्न योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया।