एसडीएम लहार ने दो पटवारी को किया निलंबित

भिण्ड, 27 अक्टूबर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार आरए के प्रजापति ने तहसीलदार लहार के प्रतिवेदन पर कृषकों के कार्य में लापरवाही एवं बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर दो पटवारियों को निलंबित किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार आरए प्रजापति ने बताया कि पटवारी हल्का नं.नौ भटपुरा तहसील लहार में पदस्थ पटवारी भगवानदास परिहार द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजना किसान सम्मान निधि का कार्य लक्ष्य अनुसार नहीं करने, न्यायालय में प्रचलित प्रकरणों में समय पर प्रतिवेदन नहीं दिए जाने एवं कृषकों द्वारा ई-उपार्जन पोर्टल पर खरीफ फसल बाजरा आदि का पंजीयन का मौके पर जाकर बिना देखे सत्यापित कर प्रवृष्टि करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसी प्रकार पटवारी नीरज शर्मा तीन माह के प्रशिक्षण लेने के बाद भारमुक्त उपरांत कार्यालय में उपस्थिति देने के बाद लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर निलंबित किया गया है। उक्त दोनों पटवारियों को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा एवं दोनो पटवारियों का मुख्यालय तहसील लहार रहेगा।

गोहद में पटवारी निलंबित

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद शुभम शर्मा द्वारा राजस्व निरीक्षण वृत्त एण्डोरी के प्रतिवेदन पर कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा मुख्यालय पर उपस्थित ना रहने के कारण पटवारी मनीष नरवरिया सर्वा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी एवं उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय गोहद नियत किया गया है।