-डिलेवरी पॉइंट पर पदस्थ स्टाफ की वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई प्रस्तावित
भिण्ड, 22 जनवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस यादव ने 21 जनवरी को प्राप्त शिकायत हरिशंकर बघेल निवासी ग्राम महायर तहसील रौन का संज्ञान लेते हुए शिकायत की जांच हेतु गठित दल जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम भिण्ड डॉ. एसके व्यास, जिला टीकाकरण अधिकारी भिण्ड डॉ. किशन सिंह राजावत एवं संविदा चिकित्सा अधिकारी सीएचसी फूप डॉ. बीना बी. होतगी द्वारा प्रकरण की जांच की गई।
टीम द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में पाया गया कि आपके द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का पालन नहीं किया गया, डिलेवरी पाईंट पर पैसे लिये जाने एवं शिशु की मृत्यु हो जाना यह सिद्ध करता है कि सीबीएमओ डॉ. अनिल शर्मा द्वारा अधीनस्थ स्टाफ की निगरानी एवं प्रशासकीय दायित्वों का निर्वहन नहीं किया गया है, जिस हेतु उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया एवं डिलेवरी पॉइंट पर पदस्थ स्टाफ उर्मिला गुप्ता, दाई सीएचसी रौन पैसे लिए जाने पर वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई।
सीएमएचओ भिण्ड डॉ. जेएस यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच दल की रिर्पोट अनुसार सभी जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस का जबाव समाधान कारक न पाये जाने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।