-महाकुंभ में होगा सवा करोड पार्थिव शिवलिंग निर्माण, महारूद्र यज्ञ अभिषेक
भिण्ड, 22 जनवरी। दद्दाजी शिष्य मंडल भिण्ड के जिला मिडिया प्रभारी कमल किशोर शर्मा ने बताया है कि महाकुंभ मेला प्रयागराज में दद्दाजी शिष्य मंडल भारतवर्ष द्वारा गुरुदेव दद्दाजी की कृपा से गृहस्थ संत डॉ. अनिल शास्त्री के सानिध्य में 136वां सवा करोड पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन 24 से 30 जनवरी तक सेक्टर नं.नौ के गंगेश्वर मन्दिर सलोरी से 300 कदम की दूरी पर स्थित विशाल पंडाल में लगाया गया है।
जिसकी तैयारियां प्रयागराज शिष्य मंडल द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रयागराज जिले में शुरू होने वाले कुम्भ मेले को हिन्दू धर्म का सबसे बडा और सबसे पवित्र आयोजन माना जाता है। इस मेले में विश्व भर से लाखों की संख्या में तीर्थयात्री और भक्त आते हैं। यहां गंगा, यमुन और सरस्वती नदी का संगम होता है। दद्दाजी शिष्य मण्डल भिण्ड ने समस्त भक्तों से आग्रह किया है कि गोलोकवासी गुरूदेव दद्दाजी द्वारा चलाए गए पार्थिव शिवलिंग निर्माण यज्ञ के आयोजन आगे भी अनवरत चलते रहें। इस हेतु सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ लेने का आह्वान भिण्ड के शैलेन्द्र राजौरिया, राजेश शर्मा संचालक बिहारी बाल मंदिर, सुभाष पंडित, विजय डंगरौलिया, गिर्राज सिंह भदौरिया, राजमनी शर्मा, रामबीर परिहार, धर्मेन्द्र तोमर, कमलकिशोर शर्मा, मनोज सेंथिया, गिरजेश बुधोलिया, अर्पित मुदगल, अश्वनी डंडोतिया, आदित्य गुप्ता आदि ने किया है।