भूतपूर्व सैनिकों की पहल पर शहीद स्मारक का होगा जीर्णोद्धार

भिण्ड, 22 जनवरी। अटल चौक स्थित शहीद स्मारक की खराब स्थिति को लेकर समाज सेवी सुनील फौजी और इंडियन वेटर्न ऑर्गनाइजेशन गोहद अध्यक्ष महेश करारिया फौजी ने नगर पालिका सीएमओ व अध्यक्ष को गत दिवस अवगत कराया था। सोशल मीडिया के माध्यम से शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार को लेकर अपनी बात रखी थी।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में पूर्व सैनिक महेश करारिया ने बताया कि बुधवार को नगर पालिका परिषद गोहद अध्यक्ष मंजू माहौर प्रतिनिधि जगदीश माहौर, नपा सीएमओ प्रीतम मांझी ने शहीद स्मारक स्थल का निरीक्षण किया और उन्होंने स्वीकार किया कि स्मारक की स्थित सही नहीं हैं। इसलिए नगर पालिका सबसे पहले प्राथमिकता में शहीद स्मारक का भव्य निर्माण कराएगी और उन्होंने कहा कि शहीदों के किसी भी काम से बडा हमारे लिए कोई कार्य नहीं है। नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश माहौर, सीएमओ प्रीतम मांझी ने बताया कि शहीद स्मारक का भव्य निर्माण होगा। इसके लिए हमारे फौजी भाइयों को आंदोलन की जरूरत नहीं पडेगी। नगर पालिका परिषद गोहद द्वारा आज स्मारक का मुआयना किया और भूतपूर्व सैनिकों समाज सेवियों से सुझाव भी लिए। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक समाजसेवी उपस्थित रहे।