भिण्ड, 22 जनवरी। दबोह थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को पांच घंटों में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। बाद गिरफ्तारी आरोपी को न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को फरियादिया पीडिता ने थाना दबोह पर आकर आरोपी के विरुद्ध शिकायत की थी। उक्त शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध थाना दबोह पर अपराध क्र.05/25 धारा 64(1), 332(बी) बीएनएस, 3/4 पोक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना दबोह पुलिस ने विशेष टीम गठित कर सभी संभावित स्थानों पर दबिश देकर मंगलवार को ही आरोपी नवनीत उर्फ गुड्डू दोहरे पिता राधेलाल बोहरे उम्र 22 साल निवासी मुराबली को गिरफ्तार कर जेल भेजा।