भिण्ड, 21 जनवरी। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल ने भिण्ड पुलिस अधीक्षक से सोमवार को मुलाकात कर महिला उत्पीडन की घटनाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मण्डल में पार्टी के जिला सचिव ओमप्रकाश बाथम, राजेश शर्मा, नरेंद्र सिंह सेंगर आदि नेता मौजूद थे।
माकपा के जिला सचिव ओमप्रकाश बाथम ने कहा कि मप्र में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार के राज में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में दिनों दिन तेजी से बढोतरी हो रही है। दुर्भाग्य जनक बात तो यह है कि महिलाओं की हिफाजत करना जिस सरकार और उसकी पुलिस की जिम्मेदारी है तो ज्यादातर मामलों में सरकार और उसकी पुलिस महिलाओं पर उत्पीडन करने वालों के ही पक्ष में खडी दिखती है। बलात्कार, छेडछाड, दहेज उत्पीडन की घटनाएं लगातार बढ रही हैं। महिलाओं पर उत्पीडन करने वालों को सरकार और पुलिस का कोई भय नहीं है। सत्ता पार्टी के नेताओं का इन महिला उत्पीडकों को संरक्षण प्राप्त हैं। उक्त आरोप लगाते हुए माकपा नेताओं ने दहेज उत्पीडन के दो मामले पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाए।
मौ थानांतर्गत नीरपुरा गांव के प्रकाश कुशवाह, मकरेटा गांव के केदार जाटव, दोनों लोगों की बेटियों की शादी दो वर्ष पहले हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा इनकी मारपीट करना, लगातार दहेज की मांग की गई और उन्हें घर से निकाल दिया गया। उक्त फरियादी अनेकों बार सम्बंधित थाना, महिला थाना, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से फरियाद कर चुके है लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। माकपा नेताओं ने कहा कि महिला उत्पीडन के तमाम मामले हंै। लिहाजा सरकार और पुलिस से मांग है कि महिला उत्पीडन के मामलों को गम्भीरता से लिया जाए और महिलाओं पर उत्पीडन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।