नगर निगम का टीसी आठ हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

रिटायर्ड पुलिस एएसआई से मांगी थी घूस, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई

ग्वालियर, 28 दिसम्वर। ग्वालियर नगर निगम के टीसी सौरभ तोमर ने अपने सहयोगी (भृत्य) आकाश कुशवाह को रिश्वत की राशि आठ हजार रुपए लेने के लिए कंपू हॉकर्स जोन भेजा यहां जैसे ही रिश्वत की राशि दी गई लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त निर्देश के चलते मप्र लोकायुक्त पुलिस की टीमें एक्शन मोड में हैं, लोकायुक्त की कार्रवाई से हडकंप तो मचा हुआ है लेकिन घूसखोरी की आदत से मजबूर सरकारी अधिकारी कर्मचारी अभी भी बेखौफ रिश्वत ले रहे हैं। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने नगर निगम के कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, रिश्वत लेते पकड़ा कर्मचारी भृत्य है, जिसने टीसी यानि संपत्ति कर संग्रहक के कहने पर रिश्वत की रही ली, लोकायुक्त पुलिस ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
नगर निगम कर्मचारियों की लोकायुक्त में शिकायत
लोकायुक्त ग्वालियर एसपी राजेश मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक शेरो वाली माता मंदिर के पास गुढा लश्कर में रहने वाले रिटायर्ड पुलिस एएसआई राजेन्द्र सिंह कुशवाह ने एक शिकायती आवेदन कार्यालय में दिया था जिसमें नगर निगम ग्वालियर के क्षेत्रीय कार्यालय क्र.21 में पदस्थ वार्ड क्र.52 के संपत्ति कर संग्रहक (टीसी) पर रिश्वत मांगने के आरोप थे। आवेदन में लिखा था कि आवेदक की पत्नी स्व. मुन्नीदेवी के नाम से प्रीतमपुर कॉलोनी स्थित मकान का फौती नामांतरण करवाने के एवज में टीसी सौरभ तोमर एवम भृत्य आकाश कुशवाह दोनों ने मिलकर 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की है। मामला 10 हजार में तय हुआ जिसमें से 2 हजार रुपए वे दे चुके हैं।
रिश्वत लेते टीसी और भृत्य गिरफ्तार
शिकायती आवेदन मिलने के बाद शिकायत का सत्यापन करवाकर कार्यवाहक डीएसपी विनोद सिंह कुशवाह के नेतृत्व में निरीक्षक कवींद्र सिंह चौहान, रानीलता नामदेव, अंजलि शर्मा सहित 15 सदस्यीय टीम गठित की गई और ट्रेप प्लान की गई। शुक्रवार को टीसी सौरभ तोमर ने अपने सहयोगी (भृत्य) आकाश कुशवाह को रिश्वत की राशि आठ हजार रुपए लेने के लिए कंपू हॉकर्स जोन भेजा, यहां जैसे ही रिश्वत की राशि दी गई लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस टीसी सौरभ तोमर की तलाश कर रही है।