सरस्वती शिशु मन्दिर बम्हौरी के भैया बहिनों ने दी आकर्षक प्रस्तुति
बम्हौरी/रायसेन, 26 दिसम्बर। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित भोजपुर ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय में भव्य ग्रामोत्सव कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ।
प्रांत प्रमुख चंद्रहंस पाठक ने अपने उदबोधन में कहा कि मध्य भारत प्रांत के सभी 428 विद्यालयों में यह ग्रामोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर आपके ग्राम बम्हौरी कस्बा में शोभायात्रा के समय बहुत ही उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह स्वागत और रंगोली सजाई गई। उन्होंने ग्रामोत्सव के महत्व और रुपरेखा पर विस्तार से जानकारी दी।
प्रांतीय उपाध्यक्ष मुरलीधर धर्मवाणी ने कहा कि सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय बम्हौरी में आयोजित किया जा रहा है, इस ग्रामोत्सव में इतनी अच्छी भैया-बहिनों की तैयारी देखकर बहुत अच्छा लगा। आचार्य परिवार को बधाई। विद्या भारती के विद्यालयों में भारतीय जीवन मूल्य, संस्कृति और संस्कार की शिक्षा दी जाती है। सप्त मण्डल में दायित्व बोध, कुशलता, ईमानदारी और सक्रियता का विकास करना इस ग्रामोत्सव का उद्देश्य है। नौ आयामों के माध्यम से अपने गांव का समग्र विकास कर संस्कृति और संस्कार को बढ़ाने का कार्य विद्या भारती कर रही है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाकर अपने गांव को हरित बनाएं। पौधारोपण कर, जल बचाकर, अपने गांव को पन्नी मुक्त बनाना है। हमारे गांव समरस स्वाबलंबी और पर्यावरण युक्त बनेंगे तभी हमारा भारत समरस और स्वाबलंबी बनेगा। उन्होंने कहा कि विद्या भारती में नगरीय शिक्षा, ग्रामीण शिक्षा, जनजातीय क्षेत्र की शिक्षा और सेवा क्षेत्र की शिक्षा का संचालन किया जा रहा है पंच परिवर्तन पर विस्तार से जानकारी दी। ग्रामोत्सव विद्या भारती की अभिनव पहल है। इसके माध्यम से गांव में उत्साह बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों में संस्कार युक्त शिक्षा और नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी जाती है। ग्रामोत्सव कार्यक्रम में शामिल भैया बहिनों, पूर्व छात्रों, अभिभावकों एवं ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या भारती पूरे भारत में संस्कार युक्त शिक्षा देने का सकारात्मक कार्य कर रही है। उन्होंने परिवार प्रबोधन, बालिका शिक्षा, शिशु शिक्षा, वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए युवा पीढ़ी को सचेत करते हुए सामाजिक एवं व्यावहारिक जीवन की जानकारी विस्तार से दी।
वरिष्ठ शिक्षक सीएम राइज सिलवानी नरेश रघुवंशी ने कहा कि शिक्षा देने का काम बहुत विद्यालय कर रहे हैं पर सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय में बालकों को समग्र विकास, संस्कृति, संस्कार और मां वाप का सम्मान करना यह सिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय का छात्र अपना, अपने विद्यालय का, परिवार का और अपने गांव के विकास को प्राथमिकता देते हुए कार्य करेगा।
इसके बाद प्रतिभा सम्मान में पर्यावरण मित्र, नशामुक्ति परिवार, संयुक्त परिवार और पारंपरिक व्यवसाय में लगे लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण राठी ने एवं संचालन रामकुमार शिक्षक और रचना लोधी दीदी ने किया। सरस्वती वन्दना बहिन इसिका साहू और दुर्गा धाकड़ ने प्रस्तुत की। आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमनारायण लोधी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष महेश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह रघुवंशी, सदस्य प्रमोद रघुवंशी, अन्य पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, संयोजक मण्डल, आचार्य परिवार, भैया बहनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। शांति मंत्र और सहभोज के वाद ग्राम उत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ।