विद्युत विभाग ने की अवैध रूप में बिजली जलाने वालों पर कार्रवाई

भिण्ड, 21 दिसम्बर। विद्युत विभाग डिवीजन इंचार्ज लहार के निर्देशन में शनिवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने चोरी से जला रहे बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की।
विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज डिवीजन इंचार्ज लहार के निर्देशन में विद्युत विभाग की टीम द्वारा भीकमपुरा तिराहा से लेकर मार्केटिंग सोसाइटी की बनी हुई दुकानों में चोरी से जलाई जा रही विद्युत चोरों के खिलाफ कार्रवाई कीऔर अवैध रूप में जला रहे चोरों की केबिलें जब्त की गई है। यहां बता दें कि विद्युत विभाग द्वारा इस समय विद्युत चोरी कर रहे या बिल जमा न कर रहे लोगों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है।