दबोह वारियर्स ने डेवल्स को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

-कल्लू टेलर, अज्जू शर्मा रहे मैन ऑफ द मैच

भिण्ड, 17 दिसम्बर। दबोह नगर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए दबोह क्रिकेट क्लब द्वारा दबोह प्रीमियर लीग का आयोजन 20 दिसंबर तक नगर के शा. उमावि दबोह के ग्राउण्ड पर किया जा रहा है। जिसमें विजेता टीम को 31 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम को 15 हजार की प्रोत्साहन राशि कमेटी की ओर से रखी गई।
मण्डल उपाध्यक्ष कुलदीप यादव, कार्यालय मंत्री राजा यादव के साथ आयोजक समिति सदस्यों ने अथितियों से खिलाडियों परिचय कराया। पूल में छठवां मैच दबोह चैम्पियन और दबोह रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसमें दबोह रॉयल्स ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। दबोह चैम्पियन ने बैटिंग करते हुए 15 ओवर में 125 रन बनाए। जिसके जवाब में दबोह रॉयल्स 15 ओवर में 115 रन ही बना सकी और मैच दबोह चैम्पियन ने मैच जीत लिया। इस मैच में कल्लू टेलर मैन आफ द मैच रहे।
दूसरा मैच दबोह डेवल्स और दबोह वॉरियर्स के बीच खेला गया, जिसमें दबोह बोरियर्स ने टॉस जीता और बैटिंग करने का निर्णय लिया। बैटिंग करते हुए दबोह वॉरियर्स ने 109 रन बनाए, जिसके जवाब में दबोह डेवल्स 101 पर आउट होकर आठ रन से मैच हार गई। विजेता टीम दबोह वारियर्स की और से मैन ऑफ दा मैच अज्जू को मिला, जो मुख्य अथिति भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कुलदीप यादव, मंडल कार्यालय मंत्री राजा यादव, पूर्व क्रिकेटर रियाज खान, संजीव यादव, एडवोकेट कुंजबिहारी कौरव, बंटी पत्रकार, रविन्द्र प्रताप सिंह कौरव ने प्रदान किया। निर्णायक राघवेन्द्र योगी, राघवेन्द्र पाल, संपूर्ण टूनामेंट में स्कोरर की भूमिका नीरज यादव, पवन कुशवाह, अभिषेक पांचाल, कमेंटेटर राहुल सिंह कौरव भैया, आकाश कौरव, अर्जुन कौरव, व्रजेन्द्र झा उपस्थित रहे।