-दंदरौआ सरकार रामदास महाराज पहुंचे कथा में, श्रोताओं को दिया आशीष वचन
भिण्ड, 17 दिसम्बर। ग्राम पंचायत कतरौल टेकराम सरकार हनुमान मन्दिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस आचार्य सत्यम दुबे ने श्रोताओं को बताया कि भागवत कथा हमें जीवन में मुक्ति प्रदान करती है। हमारा जो जीवन चल रहा है, उसे जीना सिखाती है।
उन्होंने कथा में नर्कों का वर्णन श्रवण कराते हुए कहा कि जो जैसा कर्म करता है उसे वैसा ही फल भुगतना पडता है। हम जीवन में बुराई का अन्न खाते हैं, तो हमारे परिवार को और हमें भुगतना पडेगा। अच्छाई का खाते हैं तो अच्छा फल मिलेगा और संतान अच्छी होगी। श्रोता मंत्र मुग्ध होकर के कथा को श्रवण कर रहे हैं।
कथा में दंदरौआ सरकार महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 रामदास महाराज का आगमन हुआ। उन्होंने कथा व्यास को आशीर्वाद दिया और श्रोताओं को कृष्ण जन्म की बधाइयां और और भजन श्रवण कराए। टेकराम सरकार के महंत श्रीश्री 1008 रामदास महाराज और दंदरौआ सरकार महामंडलेश्वर रामदास महाराज ने कथा में आरती की। इस बीच आयोजन कर्ता परीक्षित जयराम मंटोले चौधरी, राकेश चौधरी पार्षद, विनोद चौधरी, शिवदत्त चौधरी, अनिल चौधरी, पुरुषोत्तम राजौरिया, नाथूराम पटसारिया, सुनील चौधरी, मुकेश चौधरी, विकास चौधरी, कतरोल सरपंच मुन्ना सिंह सहित सैकडों श्रद्धालु मौजूद रहे।