मिहोना में मनी लोह पुरुष पटेल की पुण्यतिथि

मिहोना, 15 दिसम्वर। मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में एवं ब्लॉक समन्वयक सुनील चतुर्वेदी की अध्यक्षता में शा. गांधी महाविद्यालय बालाजी मिहोना में भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल की 73वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. शिवेन्द्र सिंह रौन ने कहा कि पटेल साहब ने लगभग 562 रियासतों का विलय भारत में कराया था, वह भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री भी रहे। संचालन कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार हरीबाबू निराला ने कहा कि हम सभी को पटेल साहब के पदचिन्हों पर चलना चाहिए, तभी उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक समन्वयक सुनील चतुर्वेदी ने पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के रूप में विकास बौहरे मंडल अध्यक्ष मिहोना उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रकट परामर्शदाता अनिल बौहरे ने किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू के छात्र एवं छात्राओं ने भागीदारी की। बाद में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर पवन कुमार शुक्ला, निशा राजावत, प्रमोद तिवारी, केशव सिंह भदौरिया, अमित उत्गेरकर, रोहित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।