पीडित शिक्षक ने कलेक्टर एवं शहर कोतवाली में आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग
भिण्ड, 15 दिसम्वर। शहर के शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय (एकीकृत बुनियादी) में 12 दिसंबर 2024 को दिव्यांग शिक्षक हरिओम शर्मा के साथ सहायक शिक्षक द्वारा अभद्रता और धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। उन्होंने जिला कलेक्टर और शहर कोतवाली में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने, आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने और अपनी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।
दिव्यांग शिक्षक हरिओम शर्मा ने बताया कि घटना के समय वे विद्यालय में अपने नियमित कार्य में व्यस्त थे, तभी सहायक शिक्षक देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने उनके पास आकर गाली-गलौच की और उनका मुंह मसलते हुए यह कहा कि उन्होंने कलेक्टर को लिखे शिकायती आवेदन में उनका नाम कैसे शामिल किया। जब हरिओम शर्मा ने इस घटना का वीडियो बनाने का प्रयास किया, तो शिक्षक भदौरिया ने उनका मोबाइल बंद करवा दिया और धमकी दी कि लिखापढ़ी बंद नहीं की तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। घटना के समय विद्यालय के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे, जिन्होंने इस अभद्रता का विरोध किया और भदौरिया को समझाने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने धमकी देते हुए विद्यालय छोड़ दिया। हरिओम शर्मा, जो व्हीलचेयर के बिना चलने-फिरने में असमर्थ हैं, ने इस घटना के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। बताया जा रहा है कि यह विवाद उस शिकायत से जुड़ा है, जो हरिओम शर्मा ने हाल ही में जिला कलेक्टर को दी थी, जिसमें सहायक शिक्षक देवेन्द्र सिंह भदौरिया का नाम शामिल था। इस घटना ने विद्यालय परिसर की गरिमा को ठेस पहुंचाई है और शिक्षा विभाग के अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शिक्षक समुदाय और स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि विद्यालय जैसे पवित्र स्थान में इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है।पीडि़त हरिओम शर्मा ने कहा कि दिव्यांगता के बावजूद वे अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा से करते हैं, लेकिन इस तरह की धमकियां और दुव्र्यवहार उनकी मानसिक स्थिति और कामकाजी जीवन को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से न्याय और सुरक्षा की मांग की है। इस मामले ने स्थानीय समाज में चर्चा का विषय बना दिया है, और लोग प्रशासन से इस घटना पर शीघ्र और कड़ी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।