चैकिंग के दौरान ट्रक से 140 किलो गांजा जब्त

मालनपुर पुलिस ने ट्रक सहित चार लोगों को लिया हिरासत में

भिण्ड, 15 दिसम्वर। मालनपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 140 किलो गांजा बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके पर ही गांजे का वजन कर पुष्टि की और ट्रक चालक समेत चार आरोपियों को हिरासत में लिया।
मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सोनी ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी कि एसपी डॉ. असित यादव के निर्देशन और एसडीओपी गोहद सौरव कुमार के नेतृत्व में मालनपुर पुलिस लगातार भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान ट्रक क्र. आर.जे.11 जी.ए.6033 ग्वालियर की ओर से आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने ट्रक को रुकने का इशारा किया,तो चालक ने उस भगाने की कोशिश की। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को रोक लिया और उसकी जांच की। ट्रक की केबिन में 9 प्लास्टिक के कट्टों में भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ मिला। मौके पर ही बजनी कांटा मंगाकर कट्टों का वजन किया गया, जिसमें एक क्विंटल 40 किलो गांजा पाया गया। बरामद किए गए गांजे की बाजार कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक समेत गांजा और वाहन में मौजूद तीन आरोपी सुनील यादव पुत्र प्रताप यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम व थाना गसवनी जिला श्योपुर, श्यामलाल राजपूत पुत्र भगरी सिंह उम्र 47 साल, करतार सिंह राजपूत पुत्र शंकर सिंह उम्र 40 साल एवं किशनलाल माहौर पुत्र भगवानलाल उम्र 29 वर्ष निवासीगण ग्राम बहादुरपुर थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर को हिरासत में लेकर विधिवत जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सोनी, उपनिरीक्षक बलवंत यादव, पुलिस कर्मी दीपक, नवीन, संजय राठौर और सोनू सहित मालनपुर पुलिस की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी सतर्कता और सक्रियता के कारण गांजे की यह बड़ी खेप पकड़ी जा सकी। मालनपुर पुलिस की इस सफलता ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रही कार्रवाई को और मजबूत किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने टीम की सराहना की और कहा कि जिले में अवैध गतिविधियों को जड़ से समाप्त करने के लिए ऐसी मुस्तैदी लगातार जारी रहेगी। मालनपुर पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है।