भिण्ड, 25 अक्टूबर। एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कंचनपुर नहर की पुलिया में एक मोटर साइकिल गिर गई। जिससे बाईक पर सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एण्डोरी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक देवेन्द्र कुशवाह को रविवार की रात्रि में सूचना मिली कि ग्राम कंचनपुर स्थित नहर की पुलिया में एक मोटर साइकिल सवार युवक गिर गया। जिससे उसको गंभी चोट आई और मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। मृतक की पहिचान जितेन्द्र पुत्र फूलसिंह कुशवाह उम्र 28 साल निवासी बानमोर, जिला मुरैना के रूप में हुई है।