-कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर कृषकों के दल को प्रशिक्षण हेतु किया रवाना
भिण्ड, 10 दिसम्बर। उद्यानिकी विभाग भिण्ड द्वारा राज्य के बाहर कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण पांच दिवसीय 30 कृषकों का दल को उत्तर प्रदेश चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्व विद्यालय कानपुर सीमेप लखनउ एनबीआरआई लखनऊ सीआरआईएसएच रहमान खेडा, आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि विश्व विद्यालय आयोध्या के लिए रवाना हुआ है।
भ्रमण दल को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर बस के माध्यम से 30 कृषकों के दल को प्रशिक्षण हेतु रवाना किया। रवानगी के समय अन्य अधिकारी सहायक संचलाक उद्यान भिण्ड प्रशिक्षण दल प्रभारी पवन कुमार शर्मा, प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी लहार एवं अन्य उद्यानिकी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में कृषकों को सब्जी उत्पादन, फलों की खेती, औषधीय की खेती, फूलों की खेती व खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उन्नत तकनीकी के बारे में अवगत कराया जाएगा।