जिला योजना समिति की बैठक लेंगे
भिण्ड, 04 दिसम्बर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम विभाग एवं भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भिण्ड जिले में 5 एवं 6 दिसंबर को दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वे गुरुवार को सुबह 6.55 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर 8.25 बजे सर्किट हाउस भिण्ड आएंगे। इसके बाद 9.40 बजे केशव सिंह भदौरिया पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा के निवास आर्यनगर ग्वालियर रोड भिण्ड आएंगे एवं पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों से भेंट करेंगे।
प्रभारी मंत्री पटेल 11 बजे जिला पंचायत भिण्ड आएंगे एवं जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12.45 बजे जिला पंचायत भिण्ड से प्रस्थान कर एक बजे रानी अवंतीबाई गार्डन भीमनगर चौराहा भिण्ड ओबीसी/ पिछडे वर्ग के भाजपा के प्रमुख लोगों के साथ बैठक में शामिल होंगे। 2.45 बजे कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड आएंगे एवं इन्वेस्टर्स मीट (फूड प्रोसेस दल के साथ ) बैठक में शामिल होंगे। वे शाम चार बजे संस्कृति गार्डन एमजेएस कॉलेज के पास भिण्ड में जिला पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने के बाद 5.05 बजे सर्किट हाउस भिण्ड आएंगे। इसके बाद सात बजे भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया के निवास पर कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री रात्रि 8.15 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष के निवास से प्रस्थान कर 9.45 बजे रावतपुरा सरकार लहार आएंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 6 दिसंबर शुक्रवार को सुबह 10 बजे रावतपुरा सरकार से प्रस्थान कर वाया ऊमरी-मिहोना होते हुए 11.45 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक गौ-अभ्यारण्य बीहड का भ्रमण करने के उपरांत एक बजे सर्किट हाउस भिण्ड आएंगे। तत्पश्चात 1.45 बजे सर्किट हाउस भिण्ड से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।