सदर बाजार से हाथ ठेला हटवाए, हॉकर्स जोन में कराए शिफ्ट

-सदर बाजार हुआ खाली, राहगीरों और दुकानदारों को मिली राहत

भिण्ड, 24 अक्टूबर। शहर के सदर बाजार में फुटपाथ पर हाथठेला व्यापारियों द्वारा मुख्य बाजार में हाथठेला लगाकर जाम की स्थिति उत्पन्न कर रखी थी, जिसकी वजह से दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पडता था, ग्राहकों को अपनी मोटरसाइकिल रखने के लिए भी फुटपाथ पर जगह नहीं बचती थी। लम्बे समय के बाद आखिरकार सदर बाजार के दुकानदारों को हाथठेला व्यापारियों से निजात मिल ही गई।
दरअसल हाथठेला व्यापारियों के लिए नगर पालिका द्वारा होकर्स जॉन काफी समय पहले बनकर तैयार हो चुका था लेकिन व्यापारी अपनी दुकानें सदर बाजार से हटाने को तैयार ही नहीं थे, जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने एक बैठक के दौरान इस बात का निर्णय लिया गया कि दीपावली से सदर बाजार में फुटपाथ पर लगने वाली दुकानें खाली करवाकर फुटपाथ व्यापारियों को होकर्स जॉन में अलॉट की गई जगह पर शिफ्ट कराया जाएगा।

हॉकर्स जोन के लिए स्थान अलॉट कराई जाने को लेकर बुधवार की दोपहर नगर पालिका ने लॉटरी सिस्टम अपनाया। इस दौरान प्रशासनिक अफसर, पार्षद और व्यापारी मौजूद रहे। जगह अलॉट होने के बाद नगर पालिका सीएमओ यशवंत वर्मा ने कहा था कि गुरुवार को नए स्थान पर सभी हाथ ठेला व्यापारी शिफ्ट होंगे। जिसके चलते गुरुवार को नगर पालिका सी एम ओ टीम सहित पहुंचे। उन्होंने चेतावनी देते हुए हाथठेला व्यापारियों से कहा कि अपना सामान होकर्स जॉन में शिफ्ट करें और अलॉट जगह पर अपनी दुकान लगायें वरना नगर पालिका द्वारा उनके सामान को जब्त कर लिया जाएगा। लेकिन सीएमओ यशवंत वर्मा की सख्ती के चलते फुटपाथ व्यापारियों को सदर बाजार से अपने हाथठेलों को होकर्स जॉन में शिफ्ट करना पडा। सीएमओ ने फुटपाथ व्यापारियों को साफतौर पर हिदायत देते हुए यह भी कहा कि कोई व्यापारी यदि इसके बाद हाथठेला दोबारा लगाएगा तो उस पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।