भिण्ड, 22 अक्टूबर। अनुविभागीय दण्डाधिकारी विजय सिंह यादव द्वारा नवाचार करते हुए रौन ब्लॉक में जनसुनवाई रखी गई थी, जिसके क्रम में एक दिवस पूर्व सूचना प्रेषित कर दी गई थी, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिकायतकर्ता पहुंच सकें। इसमें राजस्व एवं जनपद की समस्याओं से संबंधित आवेदन ज्यादा प्राप्त हुए।
एसडीएम विजय यादव ने बताया कि उक्त नवाचार का प्रभाव देखने को मिल रहा है कि लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचते हैं क्योंकि अनुभाग लहार में तीन तहसीलों की दूरी भी अधिक है और उनकी उप तहसीलों की भी दूरी अधिक है। ऐसी स्थिति में मुख्यालय पर जनसुनवाई करने से कई बार दूरस्थ नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर नहीं पहुंच पाते हैं। मंगलवार को जनसुनवाई रौन में ज्यादातर शिकायतें पंचायतों मे प्रधानमंत्री आवास पात्रता, अपात्रता, साफ सफाई, अनुग्रह सहायता राशि, निर्माण कार्यों तथा राजस्व में मुख्य रूप से निजी भूमियों एवं सरकारी भूमियों पर अतिक्रमण हटाने व आंशिक शिकायतें नामांतरण, बंटवारे के प्रकरणों से संबंधित प्राप्त हुई। कुछ शिकायतें शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, नगर परिषद, कृषि विभाग से संबंधित भी प्राप्त हुई।
जनसुनवाई में कुल प्राप्त 34 आवेदनों में से सात आवेदनों का एसडीएम द्वारा मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष आवेदनों को संबंधित विभागों को तत्काल प्रदायकर निर्धारित समय अवधि में निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को एसडीएम लहार ने दिए। अनुविभागीय अधिकारी ने जनसुनवाई के अंत में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों का निर्देश दिए कि जो भी शिकायतकर्ता या व्यक्ति हमारे पास में आता है सर्वप्रथम हम उसे बेहतर तरीके से सुनें एवं नियमानुसार निराकरण सुनिश्चित करें। यदि किसी वजह से मदद नहीं कर पा रहे हैं तो उसे नीतिगत सहायक दिशा निर्देश दें।