लहार को जिला बनाए जाने की मांग, ओबीसी महासभा ने सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 18 अक्टूबर। मप्र में जिलों की पुनर्गठन की प्रक्रिया प्रस्तावित है, इसी क्रम लहार अनुभाग सहित नजदीकी सीमावर्ती क्षेत्रो को मिलाकर लहार को जिला बनाए जाने एवं नगर लहार मुख्यालय पर देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर मातृभूमि को गौरवान्वित करने वाले अमर शहीदों की पुण्य स्मृति में शहीद पार्क बनाए जाने की मांग को लेकर ओबीसी महासभा (रजि) द्वारा शुक्रवार को मप्र के राज्यपाल के नाम लहार एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार राजकुमार नागोरिया को ज्ञापन पत्र सौंपा गया। जिसको ओबीसी महासभा के प्रदेश प्रधान महासचिव योगेन्द्र सिंह बघेल ने पढकर सुनाया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला मुख्यालय से लहार विधानसभा क्षेत्र के सीमाओं की दूरी अत्यधिक है, जिस कारण छोटे-छोटे मूलभूत कामो को लेकर आमजनों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है, लहार जिला बनने से यहां के सर्वांगीण विकास का मार्ग सुगम होगा। वहीं नगर पार्क में देश के अमर शहीद बलिदानियों के स्मृति में शहीद पार्क की स्थापना की जाए, जिससे आने वाली नई पीढियों के अंदर देश के प्रति समर्पण व त्याग की भावनाएं समाहित हो सकें।
इस अवसर ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कुशवाह एडवोकेट, जिला समन्वयक रामप्रसाद बघेल मुखिया, युवा ओबीसी के संभागीय संगठन मंत्री सोनू राणा, जिला महासचिव अरुण सेन, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा जगमोहन बघेल एवं भिखारी कुशवाह ,छोटू प्रजापति, जसवंत बघेल, नवीन बुधौलिया, समाजसेवी कोकसिंह उपस्थित रहे।