भिण्ड, 02 अक्टूबर। आगामी नवदुर्गा एवं दशहरा के त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाने हेतु थाने पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बुधवार को गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार, थाना प्रभारी गोहद मनीष धाकड, थाना प्रभारी गोहद चौराहा प्रभारी रामनिवास गुर्जर ने नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक ली।
बैठक में एसडीओपी सौरभ कुमार ने कहा कि सभी आयोजनकर्ता सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। यदि कोई व्यक्ति अपराधिक किस्म का दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस दौरान झांकियों के दौरान पंडालों में लाइट के तार खुले हुए न छोडने के निर्देश दिए गए साथ ही और अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेकर ही लाइट का उपयोग करने की हिदायत दी गई। सीएमओ प्रीतम मांझी से नगर में स्ट्रीट लाइट सही कराने, कैमरे लगवाने एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की बात कही। थाना प्रभारी मनीष धाकड ने चर्चा के दौरान कहा कि आगामी नवदुर्गा और दशहरा के त्यौहार को आपसी सदभावना और भाईचारे के साथ मनाएं। आप सभी लोग त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखें। अगर किसी ने त्योहारों की आड में शांति व्यवस्था एवं आपसी सदभावना बिगडने की कोशिश की तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गणमान्य नागरिक व्यापारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुझाव लिए। बैठक में तहसीलदार विश्राम सिंह शाक्य, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू जगदीश माहौर, उपाध्यक्ष सुनील कांकर, पार्षद बृजेन्द्र यादव, लाखन सिंह, शाबू खान, अकरम खान, तहसील शाह, भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, सतीश गुर्जर, सोहिल नवी, राजेन्द्र परिहार उपस्थित रहे।