भिण्ड, 02 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र, दशहरा व आगामी दीपावली त्योहारों के मद्देनजर आलमपुर पुलिस थाने पर बुधवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से आलमपुर नायब तहसीलदार सुरेन्द्र राजौरिया एवं थाना प्रभारी अनीता मिश्रा मौजूद रहीं। बैठक के दौरान आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।
इस मौके पर नायब तहसीलदार सुरेन्द्र राजौरिया ने कहा कि बगैर अनुमति के माता के पंडाल स्थापित नहीं किए जाएंगे। पूजा पण्डाल या विसर्जन जुलूस में बगैर अनुमति के डीजे का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाया गया है एवं तय रूट के अनुसार ही विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा। थाना प्रभारी अनीता मिश्रा ने कहा कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी एवं असामाजिक तत्वों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के दौरान नशे में कोई हंगामा करता है या किसी असामाजिक तत्व पर शंका हो तो तत्काल इसकी सूचना दें। सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पटवारी संजीव जाटव, नवलकिशोर मिश्रा, जितेन्द्र रजक, रवि कुशवाह, अजीज खान, नवल परिहार, रानू तिवारी, बृजेन्द्र सिंह, सिद्धांत कौरव, किलोल सिंह, जितेन्द्र सिहारे समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।