भिण्ड, 29 सितम्बर। प्रदेश के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के सबसे बडे संघ मप्र राजस्व अधिकारी संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारणी में चंबल संभाग के तहसीलदार नरेश शर्मा को प्रांतीय महासचिव सह सदस्यता प्रभारी बनाया गया है।
ज्ञात हो कि मप्र राजस्व अधिकारी संघ का वार्षिक सम्मेलन सह निर्वाचन 22 सितंबर को भोपाल में संपन्न हुआ। जिसमें इंदौर में पदस्थ धर्मेन्द्र सिंह चौहान को प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा घोषित कार्यकारणी में तहसीलदार नरेश शर्मा को प्रांतीय महासचिव बनाया गया है। साथ ही संगठन के कार्य को मजबूत करने के लिए तहसीलदार शर्मा को प्रांतीय सदस्यता प्रभारी का अतिरिक्त दायित्व भी दिया गया है। वर्तमान में तहसीलदार नरेश शर्मा भिण्ड जिले की मेहगांव तहसील में तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं। इसके पूर्व वे मुरैना जिले की सबलगढ, कैलारस, जौरा, अम्बाह और पोरसा तहसील में तथा भिण्ड जिले की गोहद तहसील में सेवाएं दे चुके हैं। तहसीलदार शर्मा के नेतृत्व में शासन के महत्वपूर्ण राजस्व महाअभियान के दोनों चरणों मे तहसील गोहद संभाग में प्रथम स्थान पर रही है। उनकी इस उपलब्धि पर संभाग के राजस्व अधिकारियों एवं समस्त पटवारियो ने हर्ष व्यक्त किया है।