भिण्ड, 27 सितम्बर। सामाजिक उत्तर दायित्व के अंतर्गत सती माता मन्दिर प्रांगण ग्राम कोषण में शुक्रवार को सार्वजनिक परामर्श एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों ने ग्राम वासियों को स्वच्छता, महिला स्वास्थ्य (स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर, मासिक धर्म), घरेलू हिंसा एवं पर्यावरणीय प्रदूषण और प्रकृति संरक्षण आदि ज्वलंत मुद्दों के प्रति जागरुक किया। कार्यक्रम का आयोजन रेसीडेंट इंजीनियर जितेन्द्र कुमार सिंह, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र शर्मा, परियोजना प्रबंधक भिण्ड इंफ्राटेक रामकुमार शर्मा, पर्यावरण विशेषज्ञ सिद्धार्थ सिंह परिहार, वरुण गिरि, योगेन्द्र शर्मा के तत्वावधान में किया गया। जिसमें लगभग 95 महिलाओं सहित 155 ग्रामवासी उपस्थित रहे।