भिण्ड, 27 सितम्बर। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड में गुरुवार को स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज की एनसीसी इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ. रामअवधेश शर्मा के निर्देशन में आयोजित किया गया था। जिसमें महाविद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई की गई। अभियान का उद्देश्य सामूहिक प्रयासों और सामुदायिक संरक्षण के माध्यम से स्वच्छ जल संसाधन और वातावरण को स्वच्छ बनाना है।
इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी लेफ्टीनेंट प्रभा तिवारी ने विद्यार्थियों को संदेश के माध्यम से आस-पास की सफाई के लिए प्रेरित किया। कैप्टन रविकांत ने स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय पर जागरुकता फैलाने के लिए अपने सुझाव दिए, जैसे अपने आस-पास के वातावरण को साफ और स्वच्छ रखें, जैसे कि घर, कार और अपने काम के स्थान आदि। सभी के प्रयासों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।