तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार ने किया गौशाला का निरीक्षण

– एसडीम के निर्देश पर ग्राम धौरका गौशाला कराई चालू

भिण्ड, 27 सितम्बर। अनुविभागीय अधिकारी लहार विजय सिंह यादव के निर्देशन में तहसीलदार राजकुमार नागोरिया एवं नायब तहसीलदार जगन कुशवाहा ने शुक्रवार को ग्राम धौरका में गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में साफ-सफाई करवाई। सचिव रामकेश शर्मा एवं सरपंच को निर्देशित करते हुए गौशाला को तत्काल चालू कराए जाने के निर्देश दिए। सोमवार से गौशाला में गायों को प्रवेशित कर प्रभावी संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
2020 से बनकर तैयार थी गौशाला किंतु नहीं हो सकी चालू
ग्राम धौरका की गौशाला 2020 में ही बन चुकी थी, परंतु आज तक गौशाला का संचालन पंचायत द्वारा नहीं हो सका था। विगत दिवस एसडीम लहार द्वारा पंचायत की बैठक ली गई थी, जिसमें गौशालाओं के संचालन की समीक्षा की गई थी। 10 में से पांच गौशालाएं ही संचालित पाई गईं, दो गौशालाएं निर्माणाधीन एवं तीन गौशालाएं पंचायतों की उदासीनता के चलते क्रियान्वित नहीं हो रही थीं। एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को धौरका गौशाला को चालू करवाया। आगामी सात दिन में पिपरी गौशाला भी क्रियान्वित की जाएगी।
तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार ने देखी गौशाला की व्यवस्थाएं
तहसीलदार राजकुमार नागोरिया एवं नायब तहसीलदार जगन कुशवाहा गौशाला निरीक्षण पर पहुंचे। जहां उन्होंने गौशाला व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विद्युत फिटिंग पूर्ण हो चुकी है एवं शनिवार तक पानी की मोटर की व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए आगामी दो दिनों में लक्ष्य 100 गायों का पूर्ण करने के निर्देश सरपंच एवं सचिव को दिए। एसडीएम ने बैठक में पशु चिकित्सकों को निर्देश दिए हैं कि सभी गौशालाओं में समस्त दर्ज गायों की टैगिंग अनिवार्य रूप से होनी चाहिए, निरीक्षण में कमी मिलने पर संबंधितों पर कार्रवाई होगी।