भिण्ड, 27 सितम्बर। गोहद चौराहा स्थित डांग सरकार एवं डांग पहाड पर एसडीएम पराग जैन, एसडीओपी सौरभ कुमार ने राजस्व निरीक्षक, पटवारीगण एवं बडी मात्रा में पुलिस बल के साथ डांग पहाड पर खदानों का निरीक्षण किया। विगत दिनों बारिश के कारण खदानों में पानी भर गया है। जिसमें कोई भी जानवर आदि खदानों में न जा सके और गंभीर हादसों से बचा जा सके। इसलिए सभी खदानों पर तार फेंसिंग आवश्यक रूप से करने की बात खदान संचालकों से कही। वहीं लगभग आधा दर्जन खदानों का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।